Recent Posts

101+हैप्पी रक्षाबंधन2022 Happy Raksha Bandhan Shayari Status in Hindi

Saturday, August 6, 2022

Happy Raksha Bandhan Status in Hindi are specially published for one of the most popular Festivals of India “Raksha Bandhan”. This is the Festival in which Brothers and Sisters celebrated their Love. Many Brothers and Sisters are Lookig for Best Happy Raksha Bandhan Status in Hindi Whatsapp and Facebook. based on this popular demand i have decided to make a separate post for Happy Raksha Bandhan Status for Facebook and Whatsapp in Hindi Language. Raksha Bandhan signifies the merging of safety as well as protection, in which the brother usually takes promise to secure her sister from all the possibilities in her life. we hav added latest Happy Raksha Bandhan Status in Hindi for Brothers. Read All Status for Raksha Bandhan for Brothers and Forward to make them feel so special. if you are searching for the best Two Line Status on Rakhi in Hindi for your Loving Sisters to make them Realise how much you love your sisters.



Happy Raksha Bandhan Status in Hindi  for Brother & Sister

हैप्पी रक्षाबंधन Happy Raksha Bandhan Shayari Status in Hindi 2021
हैप्पी रक्षाबंधन  

Raksha Bandhan Status in Hindi Font

रक्षाबंधन की शुभकामना


फूलों का तारों का सबका कहना है; एक हजारों में मेरी बहना है;
सारी उमर हमें संग रहना है; रक्षा बंधन का हार्दिक अभिनन्दन!
————

Happy Raksha Bandhan Status for Brother

 

Bahen chahe sirf pyar dular, Nahi mangti bade uphaar,
Rishta bane rahe sadiyon tak, mile bhai ko khushiyan Hazaar.
Happy Raksha Bandhan..
————

Two Line Status on Rakhi for Sisters

 

Har Gali Phulo Se Saja Rakhi Hai, Har Chok Par Ladkiya
Bitha Rakhi Hai, Jane Kis Gali Se Guzrenge Aap,
Har Ladki Ke Hath Me Rakhi Thama Rakhi hai..
Happy Raksha Bandhan.
————

Funny Status for Whatsapp on Raksha Bandhan

Har ladki tere liye bekarar hai, Har ladki ko tera intzar hai,
Ye tera koi kamaal nahi, bus kuch din baad.. ‘RAAKHI’ ka tyohaar hai.
————

Raksha Bandhan Status in Hindi for Sisters

एक भाई और बहन प्रत्येक विभिन्न सबसे अच्छी दोस्त हो और मामलों के हर राज्य में एक दूसरे की सुविधा हो सकती है, जो प्रत्येक दोस्त नहीं हो सकता! “हैप्पी राखी’
————

Happy Raksha Bandhan Status in Hindi for Brothers

एक भाई और बहन के बीच का रिश्ता एक तस्वीर फ्रेम और एक तस्वीर के अनुरूप है ! प्रत्येक अधूरा नहीं एक दूसरे जबकि ।
तुम मेरे जीवन का मणि कर रहे हैं लेकिन भाई मैं सोने के पक्ष में।
हैप्पी रक्षाबंधन भाई । मैं आप सबसे पहले आवश्यक एक बार वहाँ होने के लिए धन्यवाद’
————

Raksha Bandhan Status in Hindi for Cousins

अब मैं अपनी बुद्धि के पीछे तर्क क्या जानते हो। यह मेन अपनी प्रतिभा भाई है। मजाक कर। .. हैप्पी रक्षाबंधन मिठाई सीस ।’
————

Happy Raksha Bandhan Status facebook

मैं आप से एक का इलाज की जरूरत है। मैं वास्तव में घर से नहीं करतब करते हुए इस प्रकार एक कुछ वर्षों के लिए आप के साथ रहते थे सफलता के साथ कर सकते है। हैप्पी राखी सीस ।
————

Happy Raksha Bandhan Status in Hindi Font

मतभेदों को भ्रमित करने के लिए हमें अभी काफी मिलते-जुलते हैं,
और कोई बात नहीं हम इस बात का बनाने के लिए चुनते हैं,

हम अपने पूरे लंबे समय रहता है उन्हें के संबंध में डाल रहे हैं ।
————

Raksha Bandhan Status in Hindi for Whatsapp

“राखी लेकर आए आपके जीवन में खुशियाँ हजार रिश्तों में मिठास घोल जाए, ये भाई-बहन का प्यार ।”
————
“रंग बिरंगी मौसम मे सावन की घटा छायी, खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आयी, बहन के हाथों से सजे भाई की कलाई, सदा खुश रहे बहन और भाई. रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं ।”
————

Cute Happy Raksha Bandhan Status in Hindi

“उम्मीदों की मंजिल ढह गई ख़्वाबों की दुनिया बह गई अबे तेरी क्या इज्ज़त रह गई जब एक झकास आइटम तेरे को ‘भैया’ कहके ‘राखी’ पहना गई. हैप्पी रक्षा-बंधन ।”
————

Best Rakhi Status in Hindi for Whatsapp

“बेटी को गर्भ में मारने वाले परिवार के लड़को को सूनी कलाई मुबारक हो ।”
————

Rakhi Status in Hindi for Facebook

“सुख की छाँव हो या गम की तपिश, मीठी-सी तान हो या तीखी धुन. उजियारा हो या अंधकार, किनारा हो या बीच धार ।”
————

Rakhi Status in Hindi for Brothers

“मेने तो यु ही पूछा था कि कयु Aayi हो इस Dharti पर वो पगली मुस्कुरा के Pyaar से बोली आप के लिए मेरे भैया ।”
————

Rakhi Status in Hindi for Friends in Hindi

“चंदन का टीका रेशम का धागा, सावन की सुगंध बारिश की फुहार भाई की उम्मीद बहना का प्यार मुबारक हो आपको “रक्षा-बंधन” का त्योहार। रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!”
————

Rakhi Status in Hindi for cousins

“मेरी प्यारी बहना, खुश तू सदा ही रहना, हर वक़्त मिल-जुल के रहने का वादा है, मेरा राखी है, स्वीकार और वादा है, रक्षा का मेरी बहना तू और तेरी यादें हैं मेरे लिये एक अमूल्य गहना. राखी की शुभ कामनायें ।”
————
“खुश किस्मत होती है, वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता है, लडना झगडना फिर प्यार से मनाना तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है ।”
————

One Line Rakhi Status in Hindi

“सावन भाई-बहन के रिश्ते को फिर से हरा-भरा करने पूर्णिमा के चाँद के साथ आया है, राखी भाई की वचनबद्धता और बहन की ममता, दुलार अपने संग लाया है ।”
————

Two Line Rakhi Status in Hindi

“कभी बहनें हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती है, लेकिन बहनें हीं हमारे सबसे करीब होती है, इसलिए तो बिना कहे बहनें हमारी सारी बातें समझती है ।”
————

Short Rakhi Status in Hindi

“वो बचपन की शरारते,वो झूलों पे खेलना वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड पर एक चीज़ जो इन सब से ख़ास है, वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार. रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनायें ।”
————

 Love Rakhi Status in Hindi

“यह लम्हा कुछ खास है, बहन के हाथों में भाई का हाथ है, ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है, तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना, तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है ।”


2022 में रक्षा बंधन कब है? 

Raksha Bandhan 2022 Date: 

रक्षाबंधन का त्योहार 2022 :रक्षा बंधन शुभ मुहूर्त
सावन मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 38 मिनट पर शुरू हो रही है, जो 12 अगस्त को सुबह 07 बजकर 06 मिनट तक रहेगी। लेकिन सावन पूर्णिमा शुरू होते है भद्रा भी लग जा रही है जो 11 अगस्त को रात 8 बजकर 35 मिनट तक रहेगी। शास्त्रों का मत है कि भद्रा काल में राखी का त्योहार नहीं मनाना चाहिए बहुत जरूरी होने पर भद्र पुच्छ के समय राखी का त्योहार मना सकते हैं। ऐसे में अगले दिन यानी 12 जुलाई को भद्रा भी नहीं रहेगा और उदया तिथि के अनुसार पूरे दिन पूर्णिमा तिथि का मान रहेगा इसलिए 12 जुलाई को राखी का त्योहार माना सभी के लिए शुभ रहेगा।

No comments:

Post a Comment

हिंदी पहेलियाँ Hindi Paheliyan with Answer, Paheliyan in Hindi with Answer,

हिंदी पहेलियाँ उत्तर के साथ, Funny Paheliyan in Hindi with Answer, Top Paheliyan in Hindi with Answer, Best Paheliyan in Hindi with Answer, ...